डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है और साथ ही यह व्यक्ति के जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर सकता है। आज के समय में लोगों की पीठ में दर्द सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जो आमतौर पर लगभग सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। लेकिन आपको बता दें कि यह समस्या 40 से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में और साथ ही वृद्ध व्यक्तियों में काफी ज्यादा आम देखी जाती है। दरअसल 80% आबादी अपने जीवनकाल में किसी भी वक्त अपनी पीठ में दर्द का अनुभव जरूर करती है, आमतौर पर जिसके परिणाम स्वरूप अक्सर व्यक्ति की रोजाना दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और काम के समय में कमी आती है। पीठ का दर्द वास्तव में व्यक्ति की उम्र के साथ संबंधित होता है, पर यह दर्द व्यक्ति की किसी पूर्व चोट की वजह से भी उभर सकता है। वैसे तो व्यक्ति की पीठ दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, पर इस के सबसे आम कारणों में शामिल हैं जैसे, रीढ़ की हड्डी का गठिया, स्पाइनल स्टेनोसिस, मांसपेशियों या फिर स्नायुबंधन में खिंचाव और उभरी हुई या फटी हुई डिस्क आदि। इसके साथ ही आपको बता दें कि पीठ दर्द के लक्षणों में व्यक्ति की पीठ या फिर पेडू और साथ ही कूल्हों के आसपास दर्द होना, व्यक्ति को बैठने, खड़े होने में कठिनाई होना और साथ ही सोने के लिए बिल्कुल भी आरामदायक स्थिति न मिल पाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। तो इस तरह की स्थिति में डॉक्टर आपको कई तरह के उपाय बता सकते है, तो आइये इस लेख के माध्यम से इसके विशेषज्ञों से पीठ दर्द के लिए कुछ नुस्खे और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

पीठ दर्द को दूर करने के 7 आसान उपचार

  1. मालिश करें 

आमतौर पर पीठ दर्द होने पर रोजाना अपनी पीठ की मालिश करें, दरअसल यह तरीके आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि इसके लिए आप रोज सुबह सरसों या फिर नारियल के तेल में लहसुन की तीन से चार कलियों को डालकर अच्छे से गर्म कर लें, जब तक की लहसुन की कलियां काली न हो जायें। इसके बाद कुछ समय के लिए इस को ठंडा होने के लिए रख दें, ठंडा होने पर इस तेल से अपनी कमर की मालिश करें। इससे आपको दर्द से काफी ज्यादा आराम मिलेगा और आपकी कमर का दर्द ठीक हो जाएगा। बता दें कि यह तेल कमर में मौजूद सूजन को भी कम करने में काफी ज्यादा मदद करता है।  

  1. तुलसी का प्रयोग 

वास्तव में तुलसी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है, इसके इस्तेमाल से कई तरह की समस्याएं ठीक हो सकती हैं। आपको बता दें कि पवित्र तुलसी न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए एक अद्भुत जड़ी बूटी है, बल्कि जब आप पीठ दर्द से पीड़ित होते हैं, तो यह आपके बचाव में भी काफी ज्यादा काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले आप एक कप पानी लें, फिर इसमें 8 से 10 तुलसी के पत्तों को डालें और उबालें। बता दें कि इस पानी को आप तब तक उबालें जब तक कि यह पानी आधा न हो जाए। अब इसको कुछ समय के लिए कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए रख दें, फिर आप इसके बाद इसमें एक चुटकी नमक डालें। आमतौर पर अपने हल्के दर्द को दूर करने के लिए, रोजाना नियमित रूप से एक बार इस मिश्रण को पीएं। इसके साथ ही गंभीर दर्द होने पर आप इसको रोजाना दिन में दो बार पीएं। 

  1. लहसुन का पेस्ट 

लहसुन अपने अपने गुणों से काफी ज्यादा मशहूर है। आपको बता दें कि लहसुन एक और घटक है, जो व्यक्ति की पीठ दर्द का इलाज करने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है। वास्तव में लहसुन सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। पीठ दर्द को दूर करने के लिए बस रोज़ सुबह खाली पेट लहसुन की दो-तीन कलियाँ खाये। आपको बता दें आप इसके अलावा लहसुन के तेल के साथ अपनी पीठ की मालिश भी कर सकते हैं। यह काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल आप अदरक के पेस्ट को अपने प्रभावित क्षेत्र पर थोड़ा सा लगाएं। इसके बाद इसको कम से कम 15 मिनट तक ऐसे ही अपने प्रभावित  त्र पर लगा हुआ छोड़ दें, फिर इसे हटा दें। आमतौर पर इस को रोजाना कुछ दिनों तक करें, यह दर्द के लिए काफी ज्यादा असरदार साबित होता है और इससे आप का दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा। 

  1. भाप लें 

दर्द के दौरान भाप लेना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इस दौरान आप नमक मिले गरम पानी में एक  तौलिया डालकर उसको अच्छे तरिके से निचोड़ लें। आमतौर पर इसके बाद आप अपने पेट के बल अच्छे तरीके से लेट जाएं। फिर आप प्रभावित क्षेत्र पर तौलिये के माध्यम से भाप लें। आपको बता दें कि यह तरीका आपको किसी भी दर्द से राहत दिला सकता है और साथ ही यह कमर दर्द को राहत पहुंचाने का एक अचूक उपाय है।

  1. पोटली से सिकाई करें 

आमतौर पर यह तरीका आपको दर्द से राहत प्रदान कर सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले एक कड़ाई लें, और उसमें दो से तीन चम्मच नमक को डाल लें, फिर इस को अच्छे तरिके से सेक लें। आम तौर पर फिर इसके बाद आप इस नमक को थोड़े मोटे सूती कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें। इसके बाद अपने कमर के प्रभावित क्षेत्र पर इस को हलके-हलके से लगाएं और सकें। दरअसल इस तरीके से भी आपके कमर का दर्द दूर हो सकता है और आपको राहत मिल सकती है। 

  1. बर्फ लगाएं

आपको बता दें कि बर्फ दर्द के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। दरअसल पीठ दर्द में बर्फ लगाने से आपकी मांसपेशियों में हो रही सूजन कम हो जाती है। और आपको दर्द से राहत मिलती है। पर अगर आपके दर्द काफी ज्यादा गंभीर है और दर्द वाली जगह पर आपको बर्फ से कोई भी आराम नहीं मिल रहा है, तो इस दौरान आप अपनी काफ मांसपेशियों के ऊपर गर्म पानी से मालिश करें या फिर उस पर गर्म पैड लगाए। आपको बता दें कि गर्म पैड को दर्द होने के 24 घंटे तक नहीं लगाना चाहिए, ताकि होने वाली सूजन से अपना बचाव किया जा सके। 

  1. कैमोमाइल चाय 

इस दौरान कैमोमाइल चाय बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि एक कप गर्म कैमोमाइल चाय वास्तव में कमर के दर्द और सूजन को कम करने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आमतौर पर यह परेशान मांसपेशीय ऊतकों को आराम दिलाने में काफी ज्यादा मदद करता है, जो होने वाली पीठ दर्द का कारण या फिर इससे संबंधित लक्षणों में शामिल हो सकता है। इसके लिए आप बाहर से पैक्ड कैमोमाइल चाय को खरीद सकते हैं या फिर आप इसको खुद से भी बना सकते हैं। यह दर्द से आराम दिलाने का सबसे आसान तरीका है। 

पीठ दर्द से कैसे बचें

  • पीठ के दर्द से बचने के लिए हमेशा बैठते, खड़े होते और चलते समय अपनी पीठ को सीधा रखें। ज्यादातर आप सीधे बैठने और सीधे चलने की कोशिश करें।
  • इस दौरान पीठ दर्द होने पर आप व्यायाम करें।क्योंकि योग, स्ट्रेचिंग और हल्का व्यायाम पीठ को मजबूत बनाने में काफी जायद मदद करता है।
  • काफी ज्यादा समय तक या फिर लगातार कुर्सी पर ना बैठे, इस दौरान आप हर 30 से 40 मिनट में उठकर थोड़ा चलें या फिर अपनी बॉडी को स्ट्रेच करें।
  • दरअसल पीठ या फिर शरीर में किसी भी दर्द से अपना बचाव करने के लिए आप विटामिन डी, सी कैल्शीयम और फास्फोंरस से भरपूर आहार लें। यह आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 
  • आप इस से बचने के लिए प्रतिदिन व्यायाम का एक नियम बना लें। यह तरीका आपको दर्द से बचा सकता है।
  • आप अपने पीठ दर्द से बचने के लिए यह सभी उपायों को अपना सकते हैं, पर काफी ज्यादा तेज और गंभीर दर्द होने पर आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी होता है।

निष्कर्ष : आज के समय में लोगों की पीठ में दर्द सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। पीठ का दर्द एक व्यक्ति को काफी ज्यादा कमजोर कर देने वाला हो सकता है। पीठ का दर्द वास्तव में व्यक्ति की उम्र के साथ संबंधित होता है। यह दर्द व्यक्ति के जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति की रोजाना दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और काम के समय में कमी आती है। पीठ दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं, पर इस के सबसे आम कारणों में शामिल हैं जैसे, रीढ़ की हड्डी का गठिया, स्पाइनल स्टेनोसिस, मांसपेशियों या फिर स्नायुबंधन में खिंचाव और उभरी हुई या फटी हुई डिस्क आदि। इन तरीकों का इस्तेमाल करके जैसे कि अपनी पीठ की मालिश करके, तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करके, कैमोमाइल चाय पीकर, प्रभावित क्षेत्र पर बर्फ लगाकर, पोटली से सिकाई करके, भाप लेकर और लहसुन का पेस्ट लगाकर आप अपनी पीठ के दर्द को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने पीठ के दर्द से बचने के लिए ऊपर बताए गए उपायों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पर काफी ज्यादा तेज और गंभीर दर्द होने पर आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको भी इस के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है और अगर इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बावजूद भी आपको पीठ में दर्द की समस्या बनी हुई है और आप इस समस्या काफी ज्यादा परेशान हैं आप इस समस्या का समाधान ढूंढ रहें है, तो आप आज ही न्यूरो सिटी हॉस्पिटल में जाकर अपनी अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

Send Us A Message

    डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
    back pain

    डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

    • October 9, 2025

    • 21 Views

    पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

    5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
    back pain

    5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

    • September 25, 2025

    • 31 Views

    Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

    नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
    Sleep disorder

    नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

    • September 16, 2025

    • 48 Views

    नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

    5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

    Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience in an essential manner. One needs to make sure that you are able to undergo a treatment procedure extensively to find relief from your pain and establish a sense of normalcy in your life again. With the help of experts at Neurociti Hospital, you can make certain that you are able to address the issue, undergo a diagnostic consultation, and explore treatment possibilities. Under the expertise and guidance of trained professionals, you can make certain that you are able to find a way to have and attain relief. 

    5 Effective Ways to Relieve Back Pain Without Surgery

    In this blog post, we make sure that you are able to understand the different ways in which you can address the issue of your back pain without undergoing surgery. One needs to make sure that you are able to thoroughly and actively ensure that you can have and explore the way to address your issues in a way that suits your lifestyle in an essential and effective manner. 

    Physical Therapy : If you are trying to make certain that you can thoroughly avoid undergoing a surgical procedure for your back pain, one of the easiest ways to address this issue is through physical therapy. One needs to make sure that you are able to thoroughly and effectively ensure that you can keep up with physiotherapy and find some relief. 

    Medications : One also needs to make sure that you are able to thoroughly and effectively try some over-the-counter medications. With these pain relievers, you can make certain that you are able to thoroughly and effectively address your issues as well as reduce any inflammation. 

    Lifestyle Changes : With the help of a physical trainer, you can also make sure that you are able to opt for specific lifestyle changes. These changes will ensure that you do not put unnecessary pressure on your trigger points in an essential manner. Therefore, it is necessary to prevent any flare-up. 

    Alternative Therapies : One can also opt for alternative therapies such as acupuncture, as well as PRP therapy, to address these issues. These therapies also aim to address the root cause of the problem and alleviate your pain in an essential manner. 

    Injection-Based Treatment : One can also undergo injection-based treatment in an essential manner to impact one’s back pain. With these injections, you can be sure to enhance the possibility of finding relief in an effective way. 

    Conclusion 

    Suffering from back pain can thoroughly prove to be an issue. One can experience spikes or a subtle dull ache in their back in an essential manner. It can thoroughly disrupt a person’s flow of life. One needs to ensure that you can thoroughly and effectively undergo the proper treatment by consulting the experts at Neurociti Hospital. Our team ensures that not only are you able to get the appropriate diagnostic consultation, but that you can also explore the possibility of seeking non-surgical treatment options in an essential and effective manner. 

    Send Us A Message

      डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
      back pain

      डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

      • October 9, 2025

      • 21 Views

      पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

      5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
      back pain

      5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

      • September 25, 2025

      • 32 Views

      Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

      नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
      Sleep disorder

      नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

      • September 16, 2025

      • 48 Views

      नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

      Common Causes Of Back Pain In Women

      Women nowadays face a lot of health challenges, which include back pains due to anatomical, hormonal, and lifestyle reasons. These back discomforts impact daily living negatively, their overall well-being, and their lifestyle. It is, therefore, very important to understand the factors influencing this health condition in order to prevent back pain and long-term spine health issues or one can take back pain treatment to get rid of it. Moreover, unlike men, women have unique requirements and need individualized care due to their biological makeup in order for them to live pain-free and active lives. 

      Importance Of Avoiding Back Pain

      It is crucial to avoid back pain to maintain physical function and mobility, as back pain can restrict movement, causing difficulty in performing everyday tasks. Moreover, it also helps to promote your mental well-being because, at times, chronic back pains may cause frustration and anxiety. A healthy back also enhances productivity and performance, as back pain may hinder or slow down one’s progress due to the restriction of movement and pain. Also, taking preventative measures can help prevent disabilities associated with chronic back pains. 

      Causes Of Back Pains In Women

      Let’s take a look at some of the common causes of back pain in women:

      • Hormonal influences – During a woman’s menstrual cycle, the hormones fluctuate, resulting in back pain and discomfort. Moreover, during pregnancy, the center of gravity is altered, and the added weight also influences the back pains to persist in women. Furthermore, when menopause hits, many women experience back pains due to reduced levels of estrogen, which causes the bones to weaken. Women, therefore, need to seek professional help to resolve hormonal problems that lead to back pain.
      • Musculoskeletal issues – Sprains and strains that are caused by overstretching during exercise or other activities can lead to pain in the back and restricted mobility. Also poor posture can also contribute to the development of back pains, as slouching and sitting for prolonged periods can strain the back muscles and lead to back pains. Therefore, it is crucial to exercise good posture and avoid sitting for prolonged periods to avoid back pain. 
      • Reproductive health – Women who suffer from endometriosis experience a lot of back pain due to the abnormal growth of tissue outside the uterus. Another contributor to back pain in women is fibroids. They cause women to experience pelvic pain and pressure, which results in lower back pain. Furthermore, pelvic inflammatory disease can also contribute to back pains in women as infection of the reproductive organs often results in pelvic and lower back pain.

      It is very unfortunate that women are disproportionately affected by back pains compared to the male gender due to their biological makeup. Besides the aforementioned, other causes may also include kidney problems and fibromyalgia, to mention but a few. If you are experiencing any back spasms, you can book an appointment with Neurociti Hospital for proper diagnosis and early treatment. Their team of highly trained doctors provides the best healthcare treatment for back pain and is devoted to the restoration of your overall health and well-being.   

      Send Us A Message

        डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
        back pain

        डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

        • October 9, 2025

        • 21 Views

        पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

        5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
        back pain

        5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

        • September 25, 2025

        • 32 Views

        Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

        नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
        Sleep disorder

        नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

        • September 16, 2025

        • 48 Views

        नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

        Connection Between Back Pain And Good Sleep

        Back pain problems are the ones that have become quite common nowadays. Men and women both have become victims of this issue. Facing back pain is pathetic as the day-to-day activities, even the sitting and the standing posture of the person, get affected owing to this. Even sleep is affected. Due to the back pain, a person is not able to sleep properly, and one tends to feel uncomfortable while sleeping. However, do you know that the way you sleep highly impacts your back pain? Sleeping in the best position helps in eradicating the issue of back pain. 

        Having a quality sleep is highly important as your back gets relief from it. However, this is not possible in today’s scenario as life has become too hectic. People do not even get time to sleep properly, which impacts their overall health. In fact, people become victims of certain diseases in life just because of lack of sleep. Obesity, heart disease, and stroke are some of the issues. It is not only that you sleep and the things are done; it also involves having a sleep that is restful. Personal events and some professional events can also disturb your sleep. 

        During sleep, your body is getting restored. Your brain is becoming strong enough to memorize things, learn things, and perform other activities in life as well. Even the toxins present in your body are removed by the brain, and this happens during sleep. Hence, sleep is mandatory, responsible for eradicating back pain issues. 

        Sleep Position for Getting Relief From Back Pain Issues: 

        • Sleep on your back if you want, which is common, but always place a pillow under your knees. This helps in distributing the weight of the body properly. It results in dwindling the strain on the lower back. 
        • If you want to sleep on your side, then make sure you put a pillow between the knees. The alignment of the spine, hip, and pelvis is maintained. 
        • If you want to sleep on the stomach, then place a pillow under the abdomen. A person gets relief from the pressure on the spinal disc due to this sleeping position. For some, it can be the best, but not for all. 
        • The fetal position is also good for back pain relief. The discomfort and the pressure get reduced due to this sleeping position. Fetal position is when you sleep on one side, and your knees are up to the chest. 
        • A reclined sleeping position is also good. It is considered the most comfortable. It reduces strain and pressure both. 

        How to Have Good Sleep: 

        Peaceful environment: When your room is quiet, dark, and cooler, then a person probably gets the best sleep. If there is light in your room, then it becomes difficult to fall asleep. Do not use the screen for a long time before sleep, and prefer taking a bath. These things help a lot in having good sleep. 

        Exercise on a daily basis: Doing exercises also helps to have sound sleep. However, if you do intense exercise before going to bed, then it will become hard for you to fall asleep. 

        Eating habits: Never consume too much food before going to bed or never stay hungry before going to bed. Both these situations will not allow you to sleep properly. A person should stop consuming alcohol, taking caffeine, and nicotine before going to sleep. 

        Enough sleep: Make sure that you get eight hours of sleep. Therefore, sleep at a time at night when you are able to get eight hours of sleep. For example, if you want to wake up at 6’O o’clock in the morning, then sleeping at 10 o’clock will be the best for you. 

        Manage your naps: When you take a lot of naps during the day, then you have taken enough rest. Ultimately, your body finds it difficult to fall asleep at night. 

        For getting relief from your back pain problem, taking a sound sleep and sleeping in the correct posture is extremely important. However, if you really suffer from extreme back pain, then Neuro Citi Hospital can provide you with the right treatment to ensure that you get relief from back pain.

        Send Us A Message

          डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
          back pain

          डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

          • October 9, 2025

          • 21 Views

          पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

          5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
          back pain

          5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

          • September 25, 2025

          • 32 Views

          Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

          नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
          Sleep disorder

          नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

          • September 16, 2025

          • 48 Views

          नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

          7 Effective Ways to Treat Back Pain Without Surgery

          7 Effective Ways to Treat Back Pain Without Surgery

          Back pain is a rampant condition touching millions globally, and thinking about non-surgical treatments can be both practical and cost-efficient. In India, various non-invasive procedures are available to alleviate back pain. This guide helps individuals understand seven such approaches, highlighting their benefits, spine surgery costs, and availability at neurosurgical hospitals and provides some guidance. 

          1. Physical Therapy

          Physical therapy needs customised exercises and manual techniques to strengthen muscles, increase adaptability, and change pain. It’s always effective for problems.

          1. Meditation and consciousness

          Awareness essentially needs to focus here and now. This solution of practice can help a lot of people become more aware of their pain and emotional responses, enabling them to manage stress and soreness more effectively.

          1. Have a Healthy Weight

          Excess weight can also add some strain on the spine, increasing back pain. A balanced diet, combined with regular physical activity, can help achieve and keep a healthy weight, which reduces pressure on the back.

          1. Nonprescription Pain Medications

          Over-the-counter (OTC) pain medications can be vital for managing mild to average pain when used as directed. Always reach out to a healthcare provider if you have a complaint or question or if pain persists.

          1. Lifestyle Amendment to Handle Chronic Back Pain

          Back pain can remarkably change daily life, but changing to a new lifestyle can help upgrade concern and avoid further strain. Having mindful change to their daily habits, many people can change their quality of life and manage pain more efficiently.

          1. Weight Management

          Excess weight places additional stress on the spine, always leading to or aggravating back pain. Having  a different  healthy weight through a balanced diet and frequent exercise can help reduce this pressure and add to overall spinal health.

          Holding Your Core to Transform Back Pain

          Regular exercise, particularly core-building activities, plays a crucial role in maintaining a healthy back. Core supports the spine, changes posture, and reduces the risk of back injuries. Engaging in exercises such as jogging, yoga, swimming, and Pilates can remarkably enhance spinal health.

          Understanding Common Causes of Back Pain

          Back pain is caused by people with different pain at a young age, even at any age and people’s lifestyle. It can range from a mild irritation to a debilitating problem impacting daily activities and overall quality of life. Noticing the elemental causes is essential for effective treatment and prevention.

          Conclusion

          In conclusion, spine surgery and physiotherapy have their comprehending roles in dealing with back pain. The choice depends on the severity of the condition, various health factors, and personal considerations. Reaching out to specialised healthcare for back pain treatment in India is essential to make an informed decision.

          Send Us A Message

            डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
            back pain

            डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

            • October 9, 2025

            • 21 Views

            पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

            5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
            back pain

            5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

            • September 25, 2025

            • 32 Views

            Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

            नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
            Sleep disorder

            नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

            • September 16, 2025

            • 48 Views

            नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

            Restore Your Back Flexibility Through Healthy Tips

            Countless people in the world suffer from back pain. It is a common problem. It can happen at any age, from children to older. This pain occurs in various forms, from mild to acute. It not only affects daily activities but also contributes to stress. It appears for multiple reasons, such as poor posture, lack of exercise, unhealthy dietary choices, heavy lifting without safety, disc issues and many more.  If you are experiencing back pain, visit the hospital for proper diagnosis and treatment. 

            At Neurociti Hospital, advanced diagnostic equipment is available to determine the spine condition and provide a suitable solution to keep your back strong and pain-free. We offer medication and surgical procedures for your back problems. 

            While medication and other back treatments can help reduce pain, it is essential to adopt good habits that help improve back flexibility and mobility. 

             

            In this video, the best neuro hospital, Neurociti, shares effective tips to reduce your back pain, which include practising good posture, doing physical activities, lifting heavy things properly, avoiding prolonged sitting and standing, and consulting with an expert.  It helps to improve your back health. 

            If you or someone else needs an effective back pain treatment, consult with a neurologist at Neurociti Hospital.

            Send Us A Message

              डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
              back pain

              डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

              • October 9, 2025

              • 21 Views

              पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

              5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
              back pain

              5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

              • September 25, 2025

              • 32 Views

              Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

              नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
              Sleep disorder

              नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

              • September 16, 2025

              • 48 Views

              नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

              महिलाओं में कमर दर्द के कारणों को जानकर कैसे उनका बचाव कर सकते है ?

              कमर दर्द की समस्या महिलाओं में काफी गंभीर मानी जाती है, क्युकी इसके कारण महिलाओं के रोजाना जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। वहीं कमर दर्द की समस्या महिलाओं को क्यों सताती है, इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे, और साथ ही इसके कारण क्या हो सकते है और इससे महिलाएं किस तरह से खुद का बचाव कर सकते है, और इस दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर खास ध्यान रखने की जरूरत है ;

              महिलाओं में कमर दर्द की समस्या क्या है ?

              • कमर दर्द या पीठ में दर्द की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते है, क्योंकि यह समस्या काफी आम है। 
              • वहीं कमर दर्द या पीठ दर्द की समस्या सबसे ज्यादा 40 साल की उम्र के बाद शुरू होती है, लेकिन एक शोध की मानें तो यह समस्या पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखी जाती है और उनमें यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है।  
              • बदलती जीवनशैली और असंतुलित खानपान की वजह से कमर दर्द की समस्या से तमाम महिलाएं जूझ रही है, महिलाओं में यह समस्या पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान सबसे ज्यादा होती है। 
              • इसके अलावा महिलाओं में कमर दर्द की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते है, अधिकतर महिलाएं कमर दर्द की समस्या से बचने के लिए तमाम प्रकार की दवाओं का सेवन करती है, लेकिन फिर भी उन्हें इस समस्या से पूरी तरह आराम नहीं मिलता है।  
              • ऐसा नहीं है कि कम उम्र की महिलाओं को कमर दर्द नहीं होता है, युवा महिलाओं में कमर दर्द के कारण मांसपेशियों में मोच, झटका, हर्नियेटेड या डिजेनरेटेड डिस्क या साइटिका जैसी समस्याएं आ सकती है। इसके अलावा महिलाओं में पीठ दर्द के कई कारण हो सकते है, जैसे प्रीमेंस्टुअल सिंड्रोम, एंडोमेट्रियोसिस, डिसमेनोरिया यानी दर्द वाले पीरियड्स और प्रेग्नेंसी आदि। 

              महिलाओं में कमर दर्द के सामान्य कारण क्या है ?

              • जब आप काम के लिए लंबे समय तक बैठे रहते है या आपको चलने-फिरने में आलस आता है, तो आपको पीठ दर्द, जकड़न या बेचैनी हो सकती है। वहीं जब आप लंबे समय तक बैठते है, तो निष्क्रियता के कारण आपकी पीठ की मांसपेशियां लॉक हो सकती है और आपको दर्द महसूस होता है। इसलिए, जब भी आपको आराम करने का समय मिले तो बस अपनी मांसपेशियों को स्ट्रेच करें।
              • लंबे समय तक स्क्रीन पर रहना आपके आसन को प्रभावित कर सकता है और खराब आसन पीठ दर्द का कारण बन सकता है या आपके मौजूदा दर्द को बढ़ा सकता है। इसलिए न केवल स्क्रीन टाइम बल्कि आपके खड़े होने या चलने की शैली भी आपके आसन को प्रभावित कर सकती है। गलत मुद्रा से मांसपेशियों और स्नायुबंधन पर तनाव बढ़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप पीठ दर्द की समस्या होती है।
              • इसके अलावा महिलाओं में कमर दर्द के कारण को चोट लगने की श्रेणी में भी गिना जाता है। मांसपेशियों के अत्यधिक उपयोग या मोच जैसी चोटें आमतौर पर भारी सामान उठाने या अचानक हिलने-डुलने के कारण होती है, जिससे पीठ के मध्य या निचले हिस्से में दर्द की समस्या बनती है। गर्भावस्था में मांसपेशियों के अत्यधिक उपयोग से ये चोटें आम हो जाती है।
              • कई महिलाओं को मासिक धर्म से पहले प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) की स्थिति हो जाती है। पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पेट में दर्द, सिरदर्द, मूड में बदलाव आदि जैसे इसके लक्षण में शामिल है।
              • अत्यधिक दर्दनाक मासिक धर्म भी महिलाओं में कमर दर्द के कारण में शामिल हो सकते है। कभी-कभी, कुछ महिलाओं में यह इतना गंभीर हो सकता है। वहीं इस समस्या से गंभीर पेट दर्द, पैर दर्द, कूल्हे दर्द की समस्या भी बढ़ जाती है। दर्द हल्के से गंभीर तक होता है और 3-4 दिनों तक रहता है।  
              • कटिस्नायुशूल, कटिस्नायुशूल तंत्रिका के संपीड़न के कारण होता है। आपके पैर के पिछले हिस्से में मौजूद सायटिक तंत्रिका निचली रीढ़ से आपके पैर तक जाती है। सायटिका में जलन या सदमा जैसे दर्द का होना है।
              • मांसपेशियों में मोच का आना और यह उन लोगों में आम है, जो अनुचित तरीके से या अचानक चलते हुए अधिक वजन उठाते है। लक्षणों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न शामिल है। तो ऐसी अवस्था में जितना हो सकें आराम करें और यदि आवश्यक हो तो दर्दनिवारक दवाएं आपकी शिकायतों को कम कर सकते है।

              कमर दर्द की समस्या से कैसे करें खुद का बचाव ?

              • कमर या पीठ दर्द की समस्या में एक्सरसाइज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसलिए प्रत्येक प्रकार के व्यायाम जैसे एरोबिक्स, फ्लेग्जिबिलिटी एक्सरसाइज, बैलेंसिंग जैसी एक्सरसाइज, कमर दर्द जैसी समस्याओं को ठीक करने और पीठ के निचले हिस्से में दर्द को रोकने में प्रमुख रूप से मददगार साबित होते है। वहीं हाल ही के एक शोध में ये बात स्पष्ट हुई है की कमर दर्द का जोखिम उन महिलाओं में सबसे कम है जो हफ्तें में कम से कम 3 से 5 बार व्यायाम करती है। 
              • कमर दर्द में कोशिश करें की अपनी रीढ़ को सीधा रखने का प्रयास करें।
              • नियमित रूप से व्यायाम करते समय विटामिन-डी और कैल्शियम की खुराक लेने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।  
              • डॉक्टर वजन घटाने के लिए कई सुझाव देते है, जिसमें ज्यादा वजन वाली महिलाओं को कम वजन बनाए रखने की सलाह दी जाती है। क्युकि अधिक वजन से कमर की मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता है। यदि आप अधिक वजन वाले है, तो इसे कम करने से पीठ दर्द को रोका जा सकता है।
              • एक पारस्परिक कुर्सी चुनें जो पीठ के निचले हिस्से और हाथों को सहारा दे। कमर का टेढ़ापन सामान्य रखने के लिए कमर के पीछे एक तकिया या तौलिया मोड़कर रखें। अपने घुटनों और कूल्हों की स्थिति समान रखें। अपने बैठने की मुद्रा को कम से कम हर आधे घंटे में बदलते रहें। 
              • किसी भी तरह के वजन को सावधानी से उठाएं और भारी वस्तुओं को उठाने से बचें, लेकिन अगर आपको वजन उठाना ही है, तो अपने पैरों को काम करने दें। अपनी पीठ सीधी रखें, घूमें नहीं और केवल घुटनों के बल झुकें। वजन को अपने शरीर के करीब रखें। यदि वस्तु भारी है, तो उसे उठाने के लिए एक अन्य व्यक्ति की मदद लें।

              अगर कमर दर्द इन बातों का ध्यान रख कर ठीक न हो तो इसके लिए आपको लुधियाना में कमर दर्द का इलाज जरूर से करवाना चाहिए।

              कमर दर्द के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !

              • कुछ लोग ऐसे होते है, जिन्हें पीठ दर्द के लिए सर्जरी की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। यदि आप तंत्रिका संपीड़न के कारण पैर में दर्द या मांसपेशियों की कमजोरी के साथ असहनीय दर्द से पीड़ित है, तो आपको सर्जरी से लाभ हो सकता है।
              • वहीं कमर दर्द का इलाज आप चाहें तो इसका अच्छे से ध्यान रख कर भी कर सकते है। 
              • इसके अलावा अगर आपको गंभीर कमर दर्द के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़े, तो इसके लिए आप न्यूरो सिटी हॉस्पिटल का चयन कर सकते है। 

              निष्कर्ष :

              कमर दर्द की समस्या खास कर महिलाओं में काफी गंभीर मानी जाती है, क्युकि इसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कमर दर्द के लिए हमे किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में भी आपको उपरोक्त बता चुके है, और ध्यान रहें गंभीर कमर दर्द की समस्या के लिए आप किसी भी तरह के उपाय या दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

              Send Us A Message

                डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
                back pain

                डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

                • October 9, 2025

                • 21 Views

                पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

                5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
                back pain

                5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

                • September 25, 2025

                • 32 Views

                Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

                नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
                Sleep disorder

                नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

                • September 16, 2025

                • 48 Views

                नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

                जानिए पुरुषों में कमर दर्द के हैरानीजनक कारण क्या हो सकते है ?

                कमर दर्द की समस्या चाहें हो पुरुष या हो महिला सब पर गलत और दर्दनाक असर छोड़ता है। वहीं कमर दर्द के मामलें अक्सर महिलाओं में देखने को मिलते है पर अगर इस समस्या का सामना पुरुष कर रहें हो तो कैसे हम उनके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके जानकर उनकी रक्षा कर सकते है। तो अगर आप भी कमर दर्द की समस्या का सामना कर रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको लेख के साथ अंत तक बने रहना है ;

                क्या है पुरुषों में कमर दर्द की समस्या ?

                • कमर दर्द की समस्या का सामना पुरुष तब करते है, जब उनके द्वारा अपने सेहत का अच्छे से ध्यान नहीं रखा जाता है।  
                • शरीर में कमजोरी के कारण भी उनको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। 
                • कमर में किसी तरह की चोट लगी है और उसको नज़र अंदाज़ करने से भी कमर दर्द की समस्या बढ़ जाती है।

                क्या कारण है पुरुषों में कमर दर्द के ?

                • पुरुषों में कमर दर्द के कारण बहुत हो सकते है, तो चलिए इसके एक-एक कारण के बारे में जानते है, तो इसके पहले कारण में रीढ़ की हड्डी में संक्रमण है, इसलिए शायद आपके कमर दर्द होता है। इसलिए रीढ़ की हड्डी के किसी भी तरह के संक्रमण को कृपया नज़रअंदाज़ न करें। 
                • गठिया या जोड़ो की सूजन, जिससे पीठ के निचे का हिस्सा प्रभावित होता है। बहुत से मामलों में गठिया रीढ़ की हड्डी के आसपास की जगह को संकुचित कर सकता है, जो दर्द का कारण बनते है।
                • ज्यादा वजन उठाने से या एकदम शरीर पर खिंचाव डालने से रीढ़ की हड्डी के स्नायुबंधन और पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ सकते है। वहीं पीठ पर दबाव डालने से मांसपेशियों में दर्द होता है। जिसके कारण आपके कमर में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
                • रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर तंत्रिका पर दबाव पड़ने के कारण पीठ दर्द हो सकता है।
                • जिन पुरुषों को नींद संबंधी विकार होता है, उन्हें पीठ दर्द का अनुभव होने की संभावना बढ़ जाती है।
                • डिस्क के अंदर का नरम पदार्थ टूटने से तंत्रिका पर दबाव पड़ता है। डिस्क रीढ़ की हड्डी के बीच कुशन का काम करती है। जो उसे आराम देती है।
                • कुछ संक्रमण नसों को प्रभावित करते है, जिसके कारण भी आप कमर में दर्द की समस्या का सामना कर सकते है।

                पुरुषों को कमर दर्द से बचाव के लिए कौन-से घरेलू बातों का ध्यान रखना चाहिए !

                • अगर आप कमर दर्द की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है, तो इससे बचाव के लिए आपको गर्म और ठंडे हीटिंग पैड का चयन करना चाहिए, जिससे आपको कमर दर्द की समस्या से निजात मिल सकें।
                • अगर आपके कमर में दर्द बहुत ज्यादा है, तो ऐसे में आपको दर्द निवारक क्रीम को लगाना चाहिए।
                • कमर दर्द होने पर आपको योग, टहलना, व्यायाम, का सहारा लेना चाहिए।
                • अनुचित मुद्रा में काम करने के कारण भी आपको कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जरूरी है की अगर आप काफी देर से एक ही मुद्रा में बैठे है तो उसे बदले।
                • जो जूते फिट न हों और पैर, पीठ व गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव पैदा कर रहे हो, तो उन्हें बदले। वहीं पैरों को सहारा देने वाले जूतों को आपको पहनना चाहिए।

                कमर दर्द के दौरान किस तरह के संकेत दिखाई देते है ! 

                • अगर पेट में और कमर में सूजन महसूस हो ये कमर दर्द के संकेत हो सकते है 
                • पुरुषों को कभी-कभी बुखार आने के कारण या गलत पोजीशन में सोने के कारण भी कमर दर्द हो सकता है। 
                • पेशाब में कठिनाई होने के कारण भी पुरुषों को कमर में दर्द हो सकता है। 
                • कमर में चोट लगने के कारण पुरुषों को कमर में दर्द महसूस हो सकता है। 
                • मलाशय में दर्द या किडनी से संबंधित समस्या होने पर भी पुरुषों को कमर में दर्द के संकेत दिख सकते है। 
                • इंफेक्शन के कारण पुरुषों को दर्द की शिकायत हो सकती है।
                • पुरुषों को रीढ़ की हड्डी में कोई विकार महसूस हो तब भी कमर में दर्द की समस्या हो सकती है। 
                • भारी वर्कआउट करने के कारण भी पुरुषों को दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

                पुरुषों में कमर दर्द का इलाज क्या है ?

                • कुछ दवाइयों का सेवन अक्सर डॉक्टर करने के लिए कहते है, जिससे मरीज़ को कमर दर्द की समस्या से आराम मिल सकें।
                • बोटॉक्स में ऐंठन आने पर मोच वाली मांसपेशियों को कमजोर बना दिया जाता है, जिससे दर्द को कम करने में मदद मिलती है। वहीं इस इंजेक्शन का असर 3 से 4 महीने तक रहता है। जिससे व्यक्ति को दर्द की समस्या से निजात मिल जाता है। 
                • कोर्टिसोन को रीढ़ की हड्डी के आसपास एपिड्यूरल स्पेस में लगाया जाता है। कोर्टिसोन तंत्रिका जड़ों के आसपास की सूजन को कम करता है। वहीं इंजेक्शन से दर्द पैदा करने वाले क्षेत्रों को सुन्न किया जाता है। वहीं आप चाहें तो लुधियाना में कमर दर्द का इलाज आसानी से करवा सकते है।

                सुझाव :

                कमर दर्द को नज़रअंदाज़ करना काफी बड़ी समस्या है इसको झुठलाया नहीं जा सकता है। लेकिन हां आप चाहें तो इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है। इसके अलावा गंभीर कमर दर्द, या कमर पर चोट लगी हो तो आप इस समस्या का इलाज न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से जरूर करवाए। 

                Send Us A Message

                  डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।
                  back pain

                  डॉक्टर से जानिए ऐसे 7 आसान उपचार जिससे पीठ दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है।

                  • October 9, 2025

                  • 21 Views

                  पीठ का दर्द व्यक्ति को कमजोर कर देने वाला हो सकता है…

                  5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery
                  back pain

                  5 Ways to Improve Your Back Pain without Surgery

                  • September 25, 2025

                  • 32 Views

                  Suffering from back pain can thoroughly prove to be a debilitating experience…

                  नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
                  Sleep disorder

                  नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

                  • September 16, 2025

                  • 48 Views

                  नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…