दिमाग में फैल चुका है खून, तो जानिए कैसे करें, इस खतरे से खुद का बचाव ?

हमारे शरीर में हृदय शरीर के अन्य हिस्सों तक रक्त पहुंचाने वाली नलियों का कार्य धमनियां करती है, वहीं जब इस धमनी की दिवार कमजोर हो जाती है तो ये गुब्बारे का आकार लें लेती है, वहीं कई बार तो ये धमनियां फूट जाती है जिसका असर हमारे दिमाग पर पड़ता है, ऐसा इसलिए क्युकी जब धमियां टूटती है तो वहां से निकलने वाला रक्त हमारे सम्पूर्ण दिमाग में फैल जाता है, जिसका असर जानलेवा भी होता है, तो चलिए इस लेख के माद्यम से जानते है की इसका हमारे दिमाग में कैसा असर पड़ता है ;

क्या है मस्तिष्क एन्यरिज्म ?

  • एन्यूरिज्म एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है जो तब होती है जब रक्त वाहिका/धमनी का एक हिस्सा गुब्बारे की तरह फूल जाता है। यह या तो रक्त वाहिका के क्षतिग्रस्त होने या रक्त वाहिकाओं की दीवारों में कमजोरी के कारण हो सकता है। 
  • वहीं यह सभी आयु वर्ग के रोगियों में पाया जाता है, एन्यूरिज्म शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है, लेकिन ये समस्या ज्यादातर मस्तिष्क के हिस्से को प्रभावित करता है।
  • एन्यूरिज्म एक दिमागी समस्या है, जिसके इलाज के बारे में सलाह लेने के लिए आप लुधियाना में बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट का चयन कर सकते है।

एन्यूरिज्म के कारण क्या है ?

  • एन्यूरिज्म होने का कोई निश्चित कारण तो नहीं है। हालाँकि, ऐसे कई चिकित्सीय कारण और वंशानुगत कारक है, जो किसी व्यक्ति को इस घातक स्थिति के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील बनाते है। 
  • अध्ययनों के अनुसार, उच्च रक्तचाप , संक्रमित धमनी की दीवारों (माइकोटिक एन्यूरिज्म), स्ट्रोक और नशीली दवाओं के दुरुपयोग सहित पिछले आघात और ट्यूमर से प्रभावित लोगों में मस्तिष्क धमनीविस्फार का अनुभव होने की अधिक संभावना होती है। 
  • इसके अलावा, जिन रोगियों के परिवार में मस्तिष्क धमनीविस्फार का इतिहास है और जो लोग लगातार धूम्रपान करते है, उनमें धमनीविस्फार होने की संभावना अधिक होती है।

मस्तिष्क एन्यूरिज्म के लक्षण क्या है ?

  • एन्यूरिज्म को मूक हत्यारों के रूप में जाना जाता है, जो बहुत कम या कोई लक्षण नहीं दिखाते है। वे आकार, विकास दर और स्थान के आधार पर भिन्न होते है। कुछ प्रमुख लक्षणों में गंभीर सिरदर्द, मतली और उल्टी, चेतना की हानि, दौरे, धुंधली दृष्टि और चेहरे का सुन्न होना इसमें शामिल है।
  • इसके लक्षणों पर ध्यान देते रहें और स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर लुधियाना में बेस्ट न्यूरोसर्जन के पास जाए।

क्यों बहता है दिमाग से खून ?

  • हाई ब्लड प्रेशर, दिमाग में चोट या पारिवारिक इतिहास के कारण इस तरह की समस्या का सामना व्यक्ति को करना पड़ सकता है।
  • जब हमारे द्वारा दिमाग पर बहुत ज्यादा लोड दिया जाता है, तब भी हमें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

एन्यरिज्म का इलाज क्या है ?

  • परंपरागत रूप से, मस्तिष्क धमनीविस्फार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपचार की एक सर्जरी है, क्योंकि रोगियों का निदान उनके सबसे महत्वपूर्ण चरण में किया जाता था, जिससे किसी भी प्रकार के चिकित्सा उपचार के लिए कोई जगह नहीं बचती थी। वर्तमान में, 2 विकल्प उपलब्ध है। इन्हें सर्जिकल क्लिपिंग या एंडोवास्कुलर कॉइलिंग कहा जाता है। 
  • पूर्व में एन्यूरिज्म की गर्दन की क्लिपिंग को संदर्भित किया जाता है, जबकि बाद में, मस्तिष्क में स्थित एन्यूरिज्म तक पहुंचने के लिए एक कैथेटर का उपयोग किया जाता है।
  • वहीं इस तरह की समस्या का इलाज आप न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से भी करवा सकते हो, बस इसके लिए आपको ये जानने की जरूरत है की आपको इस तरह की समस्या है या नहीं और ये समस्या आप तभी जान सकते है जब आपको इसके लक्षणों के बारे में पता होगा।

सुझाव :

दिमाग के बिना हमारा शरीर सही ढंग से कार्य करने में असमर्थ होता है इसलिए जरूरी है की इसमें अगर किसी भी तरह की समस्या आ जाए, तो इससे बचाव के लिए आपको अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट का चयन करना चाहिए।

Send Us A Message

    सांस लेने में हो रही परेशानी के मुख्य कारण क्या है और इस दौरान क्या करना करना चाहिए ?
    asthmaHindi

    सांस लेने में हो रही परेशानी के मुख्य कारण क्या है और इस दौरान क्या करना करना चाहिए ?

    • December 7, 2024

    • 108 Views

    सांस लेने में परेशानी होना स्वास्थ्य से जुड़ा एक आम समस्या है,…

    क्या है ब्रोंकोस्कोपी ? जाने कैसे करती है यह एक व्यक्ति को आसानी से साँस लेने में मदद
    HindiNeuroNeurology

    क्या है ब्रोंकोस्कोपी ? जाने कैसे करती है यह एक व्यक्ति को आसानी से साँस लेने में मदद

    • November 27, 2024

    • 3896 Views

    न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विकेश गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल…

    नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकता है ?
    Sleep disorder

    नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकता है ?

    • November 23, 2024

    • 424 Views

    एक अच्छी नींद प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुंजी की तरह होती है,…