नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और एक अच्छी लेना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। आजकल हर कोई अपने काम को लेकर काफी ज्यादा तनाव में रहता है और आज की भागदौड़ भरी और लोगों की व्यस्त जीवनशैली में आमतौर पर नींद एक ऐसी चीज बन गई है, जिसको अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आपको बता दें कि बदलती काम करने की संस्कृति, ओवरटाइम, शिफ्ट्स में काम करना, देर रात तक मोबाइल या फिर लैपटॉप पर स्क्रीन टाइम का इस्तेमाल करना और इसके साथ ही लोगों का असंतुलित खानपान जैसी आदतों का सीधा असर लोगों की नींद पर पड़ रहा है। आपको बता दें कि विशेष रूप से शहरी लोगों में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। आमतौर पर ज्यादातर लोग अपने ऑफिस से काम करने के बाद पार्टी करते हैं, और इसके साथ ही वह देर रात तक जागते रहते हैं, या फिर किसी तनाव में होते हैं, जिसकी वजह से उनके नींद का समय या तो कम हो जाता है, या फिर पुरे तरीके से गड़बड़ा जाता है। आपको बता दें कि नींद सिर्फ अपने शरीर को आराम देने का जरिया ही नहीं है, बल्कि अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखने का एक अहम आधार भी है। आपको बता दें कि लंबे समय तक बिना नींद के रहने की वजह से कई तरह के अनुभव हो सकते हैं, जिन में आमतौर पर अवधारणात्मक विकृतियाँ और मतिभ्रम शामिल हैं।

आपको बता दें कि जब व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती है, तो आमतौर पर इसका प्रभाव सिर्फ थकान या फिर हमारे चिड़चिड़ेपन तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि इससे हमारे दिमाग के फंक्शन भी काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं। वास्तव में लगातार नींद की कमी के कारण एक व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता भी कम हो जाती है, जैसे एकाग्रता में गिरावट आती है और इसके साथ ही कई बार दिमाग भ्रम की स्थिति में भी चला जाता है। तो इस तरह की स्थिति में यह सवाल उठना  स्वाभाविक है, कि क्या वास्तव में नींद की कमी की वजह से दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है? तो आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में इसके विशेषज्ञ से जानकारी प्राप्त करते हैं। 

नींद पूरी न होने के कारण क्या दिमाग में भ्रम हो सकता है? 

वास्तव में नींद के दौरान हमारा दिमाग पूरी तरीके से सक्रिय (एक्टिव) रहता है और इसके साथ ही हमारे शरीर की मेटाबॉलिक प्रक्रियाओं को भी संतुलित करता है। आपको बता दें कि जब हम सभी पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो इसकी वजह से यह सारे सिस्टम गड़बड़ा जाते हैं। आमतौर पर नींद की कमी के कारण दिमाग की न्यूरोनल एक्टिविटी प्रभावित होती है, जिसकी वजह से एक व्यक्ति का ध्यान केंद्रित करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है और इसके साथ ही फैसले लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है। तो इसकी वजह से एक व्यक्ति को हल्का भ्रम या फिर कन्फ्यूजन महसूस होने लगती है।

आमतौर पर जब हम 24 घंटे या फिर इससे ज्यादा समय तक नींद नहीं लेते हैं, तो इसकी वजह से दिमाग की सामान्य संज्ञानात्मक प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है। आपको बता दें कि यह स्थिति अस्थायी मानसिक भ्रम का रूप ले सकती है। वास्तव में इसमें एक व्यक्ति को चीजें स्पष्ट रूप से समझ में नहीं आती हैं, वह सही और गलत में अंतर नहीं कर पाता है और इसके साथ ही कभी-कभी उस को मतिभ्रम भी हो सकता है। दरअसल इस तरह की स्थिति दिमाग पर काफी ज्यादा असर डालती है, जो व्यक्ति के सोचने, फैसले लेने और साथ ही सामाजिक व्यवहार को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार होती है।

किन लोगों में इस तरह की समस्या ज्यादा हो सकती है?

  1. बुजुर्ग लोग

दरअसल लोगों की उम्र बढ़ने के साथ-साथ नींद की क्वालिटी में कमी हो जाती है और प्राकृतिक पैटर्न भी बदल जाता है, जिसकी वजह से गहरी नींद की कमी और साथ ही भ्रम की सम्भावना बढ़ जाती है।

  1. रात की शिफ्ट में वर्किंग लोग

आमतौर पर दिन और रात की ड्यूटी बार-बार बदलने की वजह से शरीर की घड़ी (सर्केडियन रिद्म) गड़बड़ा जाती है, जिसके कारण नींद ठीक से नहीं आती। इसके साथ ही शिफ्ट वर्क स्लीप डिसऑर्डर की वजह से भी अक्सर लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। 

  1. छात्र

वास्तव में छात्रों में भी इस तरह की समस्या देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि एग्जाम या फिर देर रात पढ़ाई करने की वजह से अक्सर छात्र नींद की अनदेखी करते हैं। जिसकी वजह से उनको दिमाग में भ्रम जैसी समसया का सामना करना पड़ सकता है 

  1. नवजात की देखभाल करने वाली महिलाएं

अक्सर नवजात शिशु की देखभाल करने वाली महिलाओं की लगातार रातों की नींद टूटती है, जिसकी वजह से उनको मानसिक थकान और इसके साथ ही भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। 

  1. डिप्रेशन या मानसिक रोग वाले लोग

डिप्रेशन और चिंता जैसे मानसिक स्वास्थ्य विकार नींद लाने वाले हार्मोन को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। इसके साथ ही डिप्रेशन, चिंता या फिर बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों में नींद की गड़बड़ी की वजह से भ्रम जल्दी पैदा हो सकता है।

  1. तनाव या चिंता वाले लोग

आमतौर पर जब एक व्यक्ति का मन लगातार चिंताओं या फिर किसी प्रेशर में रहता है, तो इसके कारण दिमाग ज्यादातर आराम नहीं कर पाता है और नींद की क्वालिटी खराब हो जाती है। जिसकी वजह से उनके दिमाग में भ्रम की समस्या पैदा हो सकती है। 

  1. वो लोग जो कैफीन, निकोटीन और अल्कोहल का ज्यादा सेवन करते हैं 

आपको बता दें कि कैफीन, निकोटीन और अल्कोहल जैसे पदार्थ शरीर के नर्वस सिस्टम को उत्तेजित रखते हैं, जिसके कारण व्यक्ति को नींद टूट-टूट कर आती है या फिर देर से आती है।

  1. लंबी बीमारियों से पीड़ित लोग

जैसे कि डायबिटीज़, थायरॉइड, अस्थमा, हार्ट डिज़ीज़ या फिर क्रॉनिक पेन जैसी लंबी बीमारियां, जो शरीर को बिलकुल भी आराम नहीं करने देती और इसके साथ ही व्यक्ति की नींद को बिगाड़ देती हैं। 

  1. महिलाओं (कुछ विशेष स्थितियों में)

आमतौर पर कुछ विशेष स्थितियों में जैसे कि प्रेगनेंसी, मेनोपॉज या फिर पीरियड्स के दौरान महिलाओं में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से उनकी नींद की क्वालिटी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है।

नींद की क्वालिटी को कैसे सुधारें 

  1. रोज़ाना सोने और जागने के लिए एक नियमित समय को निर्धारित करें। 
  2. सोने से पहले मोबाइल, टीवी और लैपटॉप स्क्रीन के इस्तेमाल को कम करें। 
  3. सही नींद का वातावरण बनाएं, जैसे अंधेरे, शांत और सही तापमान वाले कमरे में सोएं।
  4. शाम के बाद कैफीन और निकोटीन से भरपूर पदार्थ जैसे चाय, कॉफी, शराब और सिगरेट से परहेज करें। 
  5. अक्सर रात को हल्का और सेहतमंद खाना खाएं। 
  6. इसके लिए मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग या फिर हल्की स्ट्रेचिंग जैसी रिलैक्सेशन तकनीकों को अपनाएं। 
  7. दिन में झपकी लेना सीमित करें। 
  8. हल्का योग, ध्यान या फिर गुनगुने दूध का सेवन नींद लाने में मदद करता है।
  9. नियमित व्यायाम करें, लेकिन सोने से ठीक पहले न करें।
  10. सोने से पहले किताब पढ़ना, हल्का संगीत सुनना या गर्म पानी से नहाना जैसी रूटीन को बनाएं। 

बता दें कि अगर इन उपायों का इस्तेमाल करने के बावजूद भी आपको नींद नहीं आती है, या फिर नींद लेने के बाद भी आपको थकान महसूस होती है, तो यह एक नींद विकार हो सकता है, जिसके लिए आपको तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

निष्कर्ष : अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए, हमें एक अच्छी नींद को लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। आजकल लोग अपने काम और जिम्मेदारिओं की वजह से नींद को अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं। लोगों के बदलते वर्किंग कल्चर, ओवरटाइम, शिफ्ट्स में काम करना, देर रात तक मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन का इस्तेमाल करना और असंतुलित खान पान का सीधा असर लोगों की नींद पर पड़ता है। जिस की वजह से उनके नींद का समय या तो कम हो जाता है, या फिर पुरे तरीके से गड़बड़ा जाता है। नींद केवल आपके आराम करने का एक तरीका नहीं, बल्कि दिमाग और शरीर की मरम्मत करने की प्रक्रिया है। नींद की लगातार कमी एक व्यक्ति के दिमाग में भ्रम, चिड़चिड़ापन और याददाश्त में कमी जैसी गंभीर समस्याओं को पैदा कर सकती है। इस लिए अपनी नींद को प्राथमिकता देना न सिर्फ आपकी मानसिक सेहत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आपकी सोचने और समझने की शक्ति को भी बनाए रखने में मदद करता है। यह समस्या ज्यादातर बुजुर्ग लोग, रात की शिफ्ट में वर्किंग लोग, नवजात की देखभाल करने वाली महिलाएं और डिप्रेशन या मानसिक रोग वाले लोगों को होती है। इस बात को हमेशा याद रखें, कि अगर आप अपने दिमाग को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखना चाहते हैं, तो आप अपनी नींद से कभी भी समझौता न करें। ऐसा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से मुलाकात करें। अगर आपको भी दिमाग में भ्रम जैसी कोई समस्या है, और आप भी इससे काफी ज्यादा परेशान हैं और आप इसका इलाज करवाना चाहते हैं, तो आप आज ही न्यूरो सिटी हॉस्पिटल में जाकर अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1. अगर ज्यादा नींद आती हो, तो उसके लिए क्या करे?

दरअसल अगर आपको जरूरत से ज्यादा नींद आती है, या फिर दिनभर नींद महसूस होती है, तो यह शरीर में असंतुलन या किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। आमतौर पर आप सबसे पहले अपनी नींद की क्वालिटी और रूटीन को सुधारें। दरअसल रोजाना एक तय समय पर ही सोना और साथ ही जागना शुरू करें। बता दें कि इस दौरान कैफीन और भारी भोजन से अपना बचाव करें, विशेष रूप से रात के समय में। इस दौरान अपने स्क्रीन टाइम को कम करें, वास्तव में अगर फिर भी आपको लगातार बहुत ज्यादा नींद आती रहे, तो आप अपने थायराइड, डायबिटीज, डिप्रेशन या फिर नींद से जुड़ी किसी समस्या की जांच कराएं। 

प्रश्न 2. नींद नहीं आने का क्या कारण होता है? 

आपको बता दें कि नींद न आने के कई कारण हो सकते हैं, जिस में आमतौर पर मानसिक तनाव, चिंता, डिप्रेशन, असंतुलित दिनचर्या, देर रात तक मोबाइल या फिर लैपटॉप को चलाना, कैफीन या फिर निकोटीन का सेवन और इसके साथ ही शारीरिक थकान की कमी होना यह इसके प्रमुख कारण हैं। आमतौर पर कुछ मेडिकल स्थितियां जैसे कि थायराइड की समस्या होना, दर्द या फिर गैस्ट्रिक जैसी परेशानी भी अनिद्रा का कारण बन सकती हैं। इसके साथ ही देर रात भारी भोजन का सेवन करना या फिर नींद से पहले बहुत ज्यादा सोच-विचार करना भी आपके दिमाग को शांत नहीं होने देता, जिसकी वजह से आपको नींद आने में काफी ज्यादा कठिनाई होती है।

प्रश्न 3. जब नींद न आए तो क्या करना चाहिए?

आमतौर पर इस दौरान जब आपको नींद न आये, तो आपको इस तरह की स्थिति में बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिये, बल्कि इस दौरान खुद को शांत करने की कोशिश करनी चाहिए। दरअसल सबसे पहले आप इस दौरान अपने बिस्तर पर लेटे-लेटे एक गहरी सांस लें और इसके साथ ही अपने शरीर को रिलैक्स करें। इस दौरान आप अपने मोबाइल या फिर टीवी से दूरी बना कर रखें और इसके साथ ही हल्की किताब पढ़ें या फिर ध्यान करें। बता दें कि सोने से पहले गुनगुना दूध पीना, हल्का संगीत सुनना या फिर गर्म पानी से पैर धोना भी नींद लाने में मदद करता है। आमतौर पर अगर बार-बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है, तो आप अपने दिनभर के तनाव को कम करने की कोशिश करें, इस दौरान आप अपने सोने का समय नियमित रखें।

Send Us A Message

    नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
    Sleep disorder

    नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

    • September 16, 2025

    • 17 Views

    नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

    Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
    Spine Treatment

    Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

    • September 15, 2025

    • 20 Views

    The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

    डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
    Neurological Disorders

    डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

    • September 13, 2025

    • 49 Views

    दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

    Understanding Sleep Disorders: It’s Types, Medicinal Treatments and Lifestyle Changes

    There are several aspects that you need to consider if you wish to be completely fit and healthy. Following a regular sleep cycle is one of those factors. If you are facing difficulties in sleeping, then you are suffering from severe sleep disorders. These disorders are referred to as a group of conditions that are caused by taking too much stress on your mind or suffering from some severe health conditions. 

    Beat Sleep Disorders for a Healthy, Rested Lifestyle

    As your professional life or work amendments start interfering with your sleep cycles, then it is possible that you are suffering from a kind of sleep disorder. However, if you get proper treatment for these sleep disorders from the experts of Neuro Citi Hospital, then there’s a possibility that you can get rid of them after some time. Be aware that it can severely affect your performance and ability to do any tasks easily, so getting treatment might be a suitable option for you.

    Beat Sleep Disorders for a Healthy, Rested Lifestyle

    The sleep disorders that you might be suffering from are originally due to stress or any prevalent health conditions. The types of disorder are : 

     

    1. Insomnia: If you are unable to maintain a regular sleep cycle, then it might be a symptom of insomnia. Usually, it is stress that can lead to this sleep disorder, but it is proven that insomnia can also occur due to digestive and even hormonal problems. If we consider age as a factor, then most adults are affected by insomnia issues. It is further divided into three kinds: chronic, intermittent, and transient. All of them are different due to their time period of occurrence, which is up to a week, month, or even day.

     

    1. Sleep Apnea: When you are sleeping, the pauses that you take during sleep are characterised by this disorder. During this time, the amount of oxygen that the body takes is much less than the ideal amount of oxygen. This sleep apnea disorder also has some further types, such as : 

     

    • Obstructed: During your sleep, sometimes the airflow stops because your nose gets obstructed or it is too narrow to navigate the perfect airflow.

     

    • Central: To control your breath, your brain and muscles should also build a strong connection. Once it gets affected by something, it decreases the flow of air, leading to pauses.

     

    1. Parasomnias: This condition is referred to as a group of sleep disorders that leads to you behaving abnormally, causing some unnecessary movements. Those movements include : 

     

    • Walking or even talking during sleep
    • Grinding your teeth
    • Seeing nightmares
    • Wetting the bed

     

    If you desire to get rid of all these sleep disorders, then making some changes to your lifestyle and taking the prescribed medications can assist in recovery. Some medical treatments for these sleep disorders are : 

     

    • Taking sleeping pills
    • Consuming supplements that have melatonin in them
    • Medications related to allergies or cold
    • Surgical method or getting a breathing device
    • Solving the teeth grinding issue with dental guards

     

    Some adjustments that need to be made in your lifestyle if you want to be free from these sleep disorders are: 

     

    • Adding vegetables to your diet, and you can also prefer adding fish if you are a non-vegetarian.
    • Incorporating some exercises and meditation techniques.
    • Caffeine can also affect your sleep cycle, so limiting its intake might be a better choice for you.
    • Before sleeping, you should eat meals with less carbohydrate content.

    Conclusion: 

     

    Suffering from any of these sleep disorders is equally distressing, and there are a group of sleep disorders such as narcolepsy, parasomnias and others. It has been proven that these sleep disorders can be treated just by making some lifestyle adjustments or consuming some medications. 

    Send Us A Message

      नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
      Sleep disorder

      नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

      • September 16, 2025

      • 17 Views

      नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

      Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
      Spine Treatment

      Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

      • September 15, 2025

      • 20 Views

      The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

      डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
      Neurological Disorders

      डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

      • September 13, 2025

      • 49 Views

      दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

      नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकता है ?

      एक अच्छी नींद प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुंजी की तरह होती है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने मदद करती है और इसके विपरीत पर्याप्त नींद की कमी आपके जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निर्बलता का कारण बन सकती है | आज के दौर में नींद संबंधी विकार के मामले बहुत तेज़ी से फ़ैल रहे है और विभिन्न अध्ययनों से यह बात भी सामने आयी है कि कोरोना महामारी के कारण सामान्य आबादी में इन विकारों का व्यापकता में जबरदस्त वृद्धि हुई है | 

      नींद विकार और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके असर

      अनिद्रा स्लीप डिसऑर्डर से जुड़ा सबसे आम विकार है और इस स्थिति में प्रभावी कामकाज करने के लिए आवश्यक मात्रा की नींद लेने में असमर्थता शामिल है | आसान भाषा में बात करें तो अनिद्रा एक ऐसी स्थिति है, जिसमें एक व्यक्ति पर्याप्त रूप से नींद को पूरा करने में असमर्थ हो जाता है | इसके मुख्य लक्षणों में शामिल है, सोने में परेशानी होनी, अच्छी गुणवत्ता में नींद न आना या फिर सुबह जल्दी उठ जाना आदि | 

       

      नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन इस समस्या का समय पर इलाज करवाना एक व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि स्थिति गंभीर होने यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है | इसलिए नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर से जुड़े लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपनी स्थिति की जांच करवाएं | इलाज के लिए आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल से भी परामर्श कर सकते है | आइये जानते है नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर होने के मुख्य कारण क्या है :- 

       

      नींद संबंधी विकार यानी स्लीप डिसऑर्डर होने के प्रमुख कारण क्या है ? 

       

      • तनाव :- आज के समय में तनाव हर व्यक्ति के लिए एक आम चिंता का विषय बना चुका है, चाहे वह काम का स्ट्रेस हो, परिवार और रिश्तेदार संबंधी परेशानी हो या फिर अन्य सामाजिक संबंधी घटनाएं आदि से संबंधित हो सकता  है | लंबे समय तक रहने वाला तनाव आपके स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है, क्योंकि आरामदायक नींद के लिए मन का शांत रहना बेहद ज़रूरी होता है | 

       

      • मनोवैज्ञानिक विकार :- स्लीप डिसऑर्डर आमतौर पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कई तरह के विकार जैसे की चिंता, अवसाद और बाइपोलर डिसऑर्डर से संबंधित होते है | मनोवैज्ञानिक विकार और नींद आपस में दोतरफा से संबंधित होते है, जब एक व्यक्ति मानसिक विकारों से पीड़ित होता है तो यह अक्सर स्लीप डिसऑर्डर का कारण बन जाते है और जब एक व्यक्ति पर्याप्त रूप से नींद पूरी करने में असमर्थ हो जाता है, तो यह मानसिक स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का कारण बन जाते है | 

       

      • कुछ चिकित्सीय स्थितियां :- शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं स्लीप डिसऑर्डर से सीधा संबंधित होती है, जिनमें शामिल है, हाइपरथायरायडिज्म, टर्मिनल बीमारी, क्रोनिक स्थितियां, तंत्रिका संबंधी विकार आदि | 

       

      • प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग :- टेक्नोलॉजी में आये प्रगति के कारण, आज की पीढ़ी इसके अत्यधिक उपयोग के संपर्क में आ गयी है और पूरे दिन में कई लोग अपने सबसे अधिक समय इन डिजिटल उपकरण का उपयोग करने में बिता देते है, जिसकी वजह से भी स्लीप डिसऑर्डर की समस्या में काफी बढ़ोतरी हुई है | डिजिटल उपकरण से निकलने वाली रौशनी नींद के आने और नींद से जागने वाले चक्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर देती है | 

       

      स्लीप डिसऑर्डर के कैसे करें बचाव ? 

      स्लीप डिसऑर्डर से बचाव के लिए नींद की स्वच्छता में कुछ दैनिक आदतें और माहौल में बदलाव कर सकते है, जो हमारे स्वास्थ्य नींद को बरक़रार रखने में मदद करता है | जिनमें शामिल है :- 

       

      • अपने जागने और सोने के समय को निश्चित करें | 
      • शराब, कैफीन और निकोटीन जैसे पदार्थों का सेवन बिलकुल न करें | 
      • सोने से कम से कम 30 मिनट पहले डिजिटल स्क्रीन वाले उपकरण का उपयोग का करें | 
      • सोने से पहले मेडिटेशन का अभ्यास करें, इससे नींद बहुत जल्दी आती है | 
      • रोज़ाना सुबह उठकर व्यायाम का अभ्यास ज़रूर करें | 

       

      डॉक्टर से परामर्श का करें ? 

      यदि आप काफी लंबे समय से नींद की मात्रा और गुणवत्ता को लेकर परेशान है, जो आपके जीवन की गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है तो बेहतर यही है की विस्तृत नींद मूल्याकांन के लिए किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें, क्योंकि डॉक्टर से उचित उपचार प्राप्त करके आप अपनी नींद में सुधार और पहले जैसा कर सकते है | यदि कोई भी व्यक्ति डॉक्टरी सलाह के बिना किसी भी तरह के दवाओं का सेवन करता है तो यह उसके सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है | इलाज के लिए आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | 

      नींद विकार और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके असर

      न्यूरोसिटी हॉस्पिटल में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के बेहतरीन न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजिस्ट में से एक है, जो स्लीप डिसऑर्डर का सटीकता से इलाज करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और इलाज के लिए अपनी नियुक्ति की बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सीधा संस्था से बातचीत कर सकते है | 

      Send Us A Message

        नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
        Sleep disorder

        नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

        • September 16, 2025

        • 17 Views

        नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

        Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
        Spine Treatment

        Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

        • September 15, 2025

        • 20 Views

        The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

        डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
        Neurological Disorders

        डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

        • September 13, 2025

        • 49 Views

        दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

        A comprehensive guide managing and overcoming sleep disturbances.

        People are suffering from other problems that can cause sleep disturbance. Sleep disorders affect the quality, amount, and timing of sleep you get at night. Common sleep disorders include insomnia, restless legs syndrome, narcolepsy and sleep apnea. If you are looking for the treatment of sleeping orders, meet the best neurologist in Punjab

         

        What is a sleep disorder? 

        A disorder that interferes with a person’s average ability to get a good night’s sleep is known as a sleep disorder. Sleep problems come in various forms, each with symptoms and underlying causes. Sleep disorders can affect your mental health and physical health. Treatment is available to help you get the rest you need. 

         

        Different types of sleep disorders. 

        There are many different types of sleep disorders. Other underlying health conditions can cause some. 

        • Insomnia: Insomnia refers to the inability to fall asleep. It can be caused by jet lag, stress and anxiety, hormones or digestive problems. It is also a symptom of another condition. 
        • Apnea during sleep: The hallmark of sleep apnea is breathing pauses while asleep. This dangerous illness reduces the amount of oxygen the body can absorb. It may also wake you up in the middle of the night.
        • Chronic insomnia: For at least three months, you have struggled to fall or stay asleep on most evenings, resulting in fatigue or irritability. This is known as chronic insomnia.
        • Restless legs syndrome: The impulse to move your legs when sleeping is known as restless legs syndrome. With narcolepsy, you are unable to control your sleep and wake cycles.
        • Shift work sleep disorder: Due to your work schedule, you experience difficulty going to sleep and staying asleep and drowsiness at inappropriate times.
        • Delayed sleep phase syndrome: The symptoms include difficulties waking up in time for work or school and falling asleep at least two hours beyond your intended bedtime.
        • REM sleep behavior disorder: In the rapid eye movement sleep stage, you act out your dreams. This is known as REM sleep behavior disorder.

         

        Why do sleep disturbances occur?

        Disorders, illnesses, and ailments come in a wide variety that can interfere with sleep. Sleep disturbances frequently arise from underlying medical issues.

        • Allergies and breathing issues: Breathing might be difficult at night due to upper respiratory infections, allergies, and colds. Another reason you might have trouble sleeping is if you can not breathe through your nose.
        • Recurring urination: Frequent urination, or nocturia, might keep you awake at night and interfere with your sleep. This illness may occur due to urinary tract disorders and hormonal abnormalities.
        • Chronic pain: Sleeping can be difficult if there is constant pain. It may even cause you to wake up from a slumber.
        • Anxiety and stress: Anxiety and stress frequently have a detrimental effect on the quality of sleep. You could find it challenging to get to sleep or stay asleep. You might also have sleep disturbances from sleepwalking, sleep talking, or nightmares.

         

        Treatment of sleep disturbance

        There are different treatment plans to correct Sleep disturbance. 

         

        Medication

        Some medications are beneficial for the treatment of sleep disturbance. 

        • Insomnia: Sleep aids, including melatonin, zolpidem, zaleplon, suvorexant and doxepin.
        • Restless legs syndrome: Medication like gabapentin pregabalin.
        • Narcolepsy: Stimulants or wake-promoting medications, such as modafinil, armodafinil, pitolisant, mixed salt or sodium oxybate.

         

        Other treatment plans 

        • Changing your sleeping routine promotes a regular sleep schedule and proper sleep hygiene.
        • Cognitive behavioral therapy.
        • Using a CPAP machine or having a neurostimulator implanted to control sleep apnea.
        • Light therapy.

         

        Contact the best Neurosurgeon in Ludhiana at the Neurociti Hospital to treat sleeping disorders. 

         

        Send Us A Message

          नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
          Sleep disorder

          नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

          • September 16, 2025

          • 17 Views

          नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

          Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
          Spine Treatment

          Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

          • September 15, 2025

          • 20 Views

          The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

          डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
          Neurological Disorders

          डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

          • September 13, 2025

          • 49 Views

          दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

          स्लीप एपनिया क्या होता है ? जाने एक्सपर्ट्स से कैसे पाया जा सकता है इस समस्या से निज़ात

          न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया की स्लीप एपनिया एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिस कारण इसस समस्या से पीड़ित व्यक्ति अक्सर नींद में साँस लेना बंद कर देता है | जहाँ आपका मस्तिषक पर्याप्त रूप से जागकर आपकी रक्षा करने का कार्य करता है, वही यह समस्या आपके आरामदायक और स्वस्थ नींद मे खलल बनने का कारण बनती है | स्लीप एपनिया जैसे गंभीर समस्या का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि समय के साथ-साथ यह स्थिति गंभीर जटिलताओं के उत्पन्न होने का प्रमुख कारण बन सकती है | यदि आप निर्धारित उपचारों का पर्याप्प्त रूप से पालन करेंगे, तो स्लीप एपनिया जैसे गंभीर समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है, क्योंकि स्लीप एपनिया जैसी स्थिति को पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जा सकता है | आइये जानते है स्लीप एपनिया जैसे स्थित के पउत्पन्न होने के प्रमुख कारण कौन-से है | 

           

          एक शोध से यह बात सामने आई है की स्लीप एपनिया स्थिति तब उत्पन्न होती है जब आपके वायु मार्ग में किसी कारण से रुकावट आ जाती है या फिर तब होती है जब आपका मस्तिष्क आपके साँस लेने के तरीके को सही तरीके से नियंत्रित करने में असमर्थ हो जाता है | जिसके परिणामस्वरूप आपके शरीर में ऑक्सीजन में आये कमी कारण यह एक जीवित प्रतिवर्त को  सक्रिय कर देती है, जो पर्याप्त रूप से आपको साँस लेने के लिए जगाये रखने का कार्य करती है | हालांकि यह प्रतिवर्त आपको जीवित तो रखता है लेकिन आपके नींद चक्र में बाधित बन जाता है | स्लिप एपनिया नींद के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित सकता है, जिसके संभावित रूप से परिणाम घातक हो सकते है | 

           

          इसलिए यदि आप भी स्लीप एपनिया जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित है तो बिना समय को देरी किये आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल से इलाज के लिए परामर्श करें | इस संस्था के पास न्यूरोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन टीम है, जो स्लीप एपनिया जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा दिला सकता है | इसलिए आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

           

          इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल की यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है या फिर दिए गए लिंक पर इस वीडियो को पूरा देख सकते है | इस चैनल में इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मौजूद है | 

              

          Send Us A Message

            नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
            Sleep disorder

            नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

            • September 16, 2025

            • 17 Views

            नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

            Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
            Spine Treatment

            Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

            • September 15, 2025

            • 20 Views

            The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

            डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
            Neurological Disorders

            डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

            • September 13, 2025

            • 49 Views

            दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

            स्लीपिंग डिसऑर्डर ने कैसे उड़ाई लोगो की नींद ?

             

            पूरी नींद न लेना भी आज के समय में काफी गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके कारण लोगो को काम का भी काफी नुकसान होता है। बढ़ते काम की वजह से नींद में कमी करने से लोगो के सेहत पर भी काफी गहरा असर पड़ता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आखिर व्यक्ति में ये समस्या क्यों उत्पन होती है या स्लीपिंग डिसऑर्डर क्या है ;

            नींद में कमी के कारण क्या है ?

            इसके कारण निम्नलिखित है ;

            • नींद में कमी या नींद पूरी न लेने से व्यक्ति को चिंता या तनाव का सहारा लेना पड़ता है। शरीर में कोई परेशानी होना या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होना जैसे – मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग, तनाव। जीवनशैली में बदलाव का आना भी नींद में कमी का एक महत्वपूर्ण कारण है।
            • अत्यधिक काम का बोझ भी नींद में कमी का एक महत्वपूर्ण कारण है।

            नींद में कमी के कारणों को अच्छे से जानने के लिए आप बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से जरूर मुलाकात करे।

            स्लीपिंग डिसऑर्डर या नींद में कमी का आना क्या है ?

            स्लीपिंग डिसऑर्डर के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

            स्लीप डिसऑर्डर एक ऐसी स्थिति को कहते हैं, जो आपकी नींद को खराब कर देती है या फिर आरामदायक नींद लेने से आपको रोकती है. अब चाहे वो किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण हो या बहुत अधिक तनाव के कारण, स्लीप डिसऑर्डर के कारण दिन में नींद आना, रात में नींद न आना और हमेशा सुस्ती बने रहना काफी सामान्य बन कर सामने आ रही है।

            स्लीपिंग डिसऑर्डर कितने तरह के होते है ?

            स्लीपिंग डिसऑर्डर कई तरह के होते है, पर इनमे से हम कुछ को ही आपके सामने प्रस्तुत करेंगे ;

            • अनिद्रा, इस स्थिति में व्यक्ति नींद अच्छे से नहीं ले पाता।
            • नार्कोलेप्सी, ये भी एक प्रकार के नींद के प्रकार में शामिल है। यदि आपको ये समस्या है, तो आप किसी भी समय और कही भी सो सकते है।
            • स्लीप एप्निया एक गंभीर स्लीप डिसऑर्डर है। जहां आपका वायुमार्ग बार-बार अवरुद्ध हो जाता है, जिससे आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको यह विकार है, तो आप जोर से खर्राटे लेंगे या घुटन की आवाज सोते वक़्त आप निकालेंगे।

            नींद में विकार या स्लीपिंग डिसऑर्डर की कमी किन में पाई जाती है ?

            • कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स और मनोवैज्ञानिकों का मानना है, कि स्लीपिंग डिसऑर्डर ज्यादातर उन लोगों को अपना शिकार बनाती है, जो किसी ऐसे प्रफेशन से जुड़े होते है, जहां शारीरिक रूप से कम और मानसिक रूप से थकान अधिक होती है। जैसे, मीडिया, कॉल सेंटर, हॉस्पिटल स्टाफ, या दूसरे प्रफेशंस में सीटिंग जॉब करने वाले लोग आदि।

            स्लीपिंग डिसऑर्डर से बचने के उपाय क्या है ?

            इसके उपाय निम्न है ;

            • दोपहर में सोने से बचे। और दोपहर के बाद चाय-कॉफी का सेवन न करे।
            • फिजिकल ऐक्टिविटीज में खुद को व्यस्त रखे।
            • संभव हो तो सोने से दो घंटे पहले खाना खाए।
            • सोने से पहले अच्छे से मुँह हाथ धोकर और साफ़ कपडे पहनकर ही सोए।

            यदि इन सब उपायों को अपनाने के बाद भी अगर आपको आराम न मिले तो न्यूरो सीटी हॉस्पिटल से किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर का चयन करे।

            निष्कर्ष :

            आप भी अगर स्लीपिंग डिसऑर्डर की समस्या से जूझ रहे है। तो उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखे और कोई भी उपाय या दवाई आजमाने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर परामर्श ले।

            Send Us A Message

              नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
              Sleep disorder

              नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

              • September 16, 2025

              • 17 Views

              नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

              Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
              Spine Treatment

              Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

              • September 15, 2025

              • 20 Views

              The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

              डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
              Neurological Disorders

              डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

              • September 13, 2025

              • 49 Views

              दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

              Everything You Need To Know About Sleep Disorders

              People are neglecting their sleep just to complete some of their work. These are the people who want to sleep but are unable to due to their work pressure.

              But on the other hand, some people cannot sleep because their body does not show any signals to sleep.

              If you are from the second category, then this blog post is for you. The number of people with sleep disorders is increasing, and they are doing nothing to treat these issues.

              Follow us till the end and know if your sleep disorder is normal or a neurological disorder.

              What do you mean by Sleep disorders?

              Generally, Sleep disorders are also known as sleep-wake disorders. As we all know that a person needs 7 to 8 hours of quality sleep with the help of which their body can rest properly, but there are a few people with sleep disorders who face issues such as:

              • They cannot sleep for a long time; they will sleep for an hour, and their body will tell them not to sleep. Hence they cannot complete their sound sleep of 7 to 8 hours.
              • When an average person with no sleep disorder sleeps, they can get quality sleep, but people with sleep disorders cannot. As a result, they face many quality sleep problems, in which they cannot sleep for long hours properly.
              • Even after sleeping for 7 hours, their body is not energetic, or they still feel sleepy.

              Brain & Our Ability to Sleep

              The people who face sleep disorders are those whose brains stop giving signals to release those important chemicals.

              It has been noticed that people who are unable to get sufficient sleep at night face plenty of health issues, such as depression, diabetes, obesity, and many more.

              That’s why getting in touch with the best neurosurgeon in Ludhiana who can help you solve this mental health issue is suggested.

              Common Sleep Disorders

              • The first and most common sleep disorder is insomnia, in which the person cannot get restful sleep; they will randomly wake up and not be able to sleep. This issue takes place due to stressful conditions and traumatic life experiences.
              • The next sleep disorder is narcolepsy, a severe sleep disorder in which the person suddenly faces a sleep attack. It has been noticed that people with narcolepsy are unable to complete their daily tasks and face serious issues linked to it.
              • The third common sleep disorder is obstructive sleep apnea, in which the mouth of someone blocks itself during sleep. If not treated, it can also become extremely serious and lead to death.

              Conclusion:

              Sleep disorders are severe neurological disorders. Make sure you get in touch with the best neurologist in Ludhiana that can help you with this issue. If you find the most reliable neuro hospital in Ludhiana, Neurociti Hospital is the perfect option.

              Send Us A Message

                नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
                Sleep disorder

                नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

                • September 16, 2025

                • 17 Views

                नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

                Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
                Spine Treatment

                Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

                • September 15, 2025

                • 20 Views

                The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

                डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
                Neurological Disorders

                डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

                • September 13, 2025

                • 49 Views

                दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…

                Sleep disorder: What are the warning signs of sleep apnea in a child?

                Sleep disorder is common among children

                Is your child having difficulty sleeping? There’s a possibility that your child is not getting enough sleep that he or she needs. Improper sleeping patterns or not having enough sleep can pose a negative impact on overall health. And that’s why it is important to get on-time sleep disorder treatment with the expertise of a healthcare specialist.

                It’s essential to look at the statistics because the prevalence rate keeps increasing among children and adolescents age. It’s not just the sleeping problem, but there’s a higher possibility of having other health concerns like:

                • Obesity
                • Behavioral health problems
                • Attentiveness gets less at school

                If you notice your child is not attentive or the brain is processing things slowly, it’s essential to visit one of the Best Neuro Hospital in Ludhiana.

                Do you know?

                One of the other common sleep disorders is OSAS (Obstructive Sleep Apnea Syndrome). During this condition, the child has difficulty breathing in their sleep. The condition happens when breathing airways are blocked or narrow during sleep.

                What are the warning signs of sleeping disorders?

                The sleeping disorder shows several common signs and symptoms while the child is asleep and even throughout the day. During pediatric sleep apnea, the child can show the given signs and symptoms:

                • Snoring
                • Mouth breathing
                • Nighttime sweating
                • Sleepwalking or night terrors
                • Bed-wetting
                • Pauses in breathing (from a few seconds up to a minute)
                • Coughing or choking
                • Restlessness during sleep

                On the other hand, with OSAS, the signs and symptoms are different compared to the sleeping disorder. Some of the most common ones are:

                • Have behavioral problems
                • Poor performance in school
                • Continuous weight gain
                • Being in a hyperactive state all the time
                • Sleep throughout the day
                • Stay in an irritable mood all day long
                • Not able to pay attention

                It’s essential to check the possible signs and symptoms at the earliest. So, if you notice a sudden change in your child’s daily activity and behavior, then it’s essential to schedule an initial consultation with one of the leading Neurologist in Punjab.

                Are there any long-term effects of sleep apnea on a child?

                Sleep apnea does have long-term and short-term effects on a child. The child needs enough sleep; otherwise, you will notice a huge change in their behavior as all the common signs and symptoms are mentioned above to give a better idea about the same.

                It’s important to be prompt in seeking medical attention. Otherwise, the situation can worsen with time and pose a greater risk of other health conditions. Children have an increased risk of heart problems and strained cognitive development.

                Don’t delay medical attention

                Well, it’s pretty evident to not neglect medical care. Otherwise, it can pose a serious effect on your child’s overall health.

                Send Us A Message

                  नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें
                  Sleep disorder

                  नींद पूरी न होने पर, क्या दिमाग में हो सकता है भ्रम? डॉक्टर से जानें

                  • September 16, 2025

                  • 17 Views

                  नींद हमारी सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्राप्त और…

                  Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.
                  Spine Treatment

                  Early Complications Were Detected by Postoperative Spine MRI.

                  • September 15, 2025

                  • 20 Views

                  The results of spinal surgeries are not always certain, as there still…

                  डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?
                  Neurological Disorders

                  डॉक्टर से जानिए, क्यों खराब नींद 40 की उम्र में और भी ज्यादा खतरनाक होती है?

                  • September 13, 2025

                  • 49 Views

                  दरअसल बुजुर्गों और सभी वयस्कों को बराबर नींद की जरूरत होती है।…