अचानक बेहोशी के क्या है कारण लक्षण और इलाज ?

 अकसर हमने अचानक से बेहोश हो जाने वाले बहुत से लोग देखे है, जो या तो अधिक गर्मी के कारण, या कमजोरी के कारण बेहोश हो जाते है। आखिर वो इस समस्या से खुद का कैसे बचाव कर सकते है। क्युकि ये समस्या अगर ज्यादा समय से आपके अंदर बनी हुई है तो कहि न कहि ये बड़ी बीमारी को भी आमंत्रित कर सकती है इसलिए इससे कैसे खुद का बचाव करे हम इसके बारे में बात करेंगे ;

अचानक बेहोश होने के क्या कारण है ?

इसके कारण निम्न प्रस्तुत है ;

  • जब मस्तिष्क में प्रयाप्त ऑक्सीजन की मात्रा नहीं पहुंच पाती तब अचानक बेहोशी की समस्या उत्पन होती है।
  • चिंता या भय के कारण भी बहुत से लोग बेहोश हो सकते हैं।
  • यदि आपने कुछ खाया नहीं है या आपका पेट पूर्ण रूप से खाली है, तब भी आपको चक्कर का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब हमारे दिल का संचार एक नॉर्मल फ्लो में नहीं हो पाता, तो इस स्थिति में बेहोशी की नौबत आ जाती है।

अचानक बेहोशी महसूस हो तो क्या करे ?

 यदि अचानक बेहोशी की स्थिति महसूस हो या आप कही बाहर है तब आपको ये परेशानी हो जाए तो निम्न बातो का खास ध्यान रखे ;

  • यदि ट्रेवल करते समय आप बेहोशी महसूस कर रहे है, तो किसी खाली जगह लेट जाएं और अपने पैरों को ऊपर की और उठाएं। ऐसा करने से यह आपके चेतना के नुकसान को रोक सकता है।
  • जब आप घुटन महसूस करे तो ताजी हवा आपकी मदद कर सकती है, खासकर यदि आप गर्म महसूस कर रहे हों तो।
  • इसके अलावा यदि लेटना संभव न हो तो अपने सिर को जितना हो सके नीचे की ओर रखें।

अचानक बेहोश होने के लक्षण क्या है ?

इसके लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है तभी जाके आप इस समस्या से निजात पा सकते है ;

  • कई बार बेहोशी के लक्षण महसूस नहीं होते, लेकिन अगर आप ध्यान दें तो इससे बच सकते हैं। इसके अलावा बेहोशी से पहले व्यक्ति को कई तरह के संकेत मिलते हैं जैसे पीड़ित व्यक्ति के चेहरे का रंग पीला पड़ने लगता है। शरीर ठंडा हो जाता है, अधिक पसीना आना।
  • इसके अलावा जो व्यक्ति बेहोश होने की स्थिति में होते है उसका दिमाग भी कुछ देर के लिए ठीक तरह से काम करना बंद कर देता है। बेहोशी के समय आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगता है औऱ सब कुछ धुंधला औऱ काला दिखाई देने लगता है।

यदि बेहोशी के लक्षण ज्यादा गंभीर है, तो इसे नज़रअंदाज़ न करते हुए बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना के सम्पर्क में आए।

 अचानक बेहोशी से निजात पाने का इलाज क्या है ?

 इसके इलाज निम्न प्रस्तुत है ;

  • यदि आपकी बेहोशी की समस्या ज्यादा बढ़ रही है तो जल्द डॉक्टर से सम्पर्क करे।
  • खूब पानी पिए और ताजे फल खाए।
  • मुँह पर पानी का छिड़काव करे।
  • बेहोशी की स्थिति बनने पर कपड़े को ढीला कर दें।
  • बेहोशी से पहले सतर्कता बरते।

यदि बेहोशी से बचाव के लिए उपरोक्त उपायों को करने के बाद भी आपको फर्क नहीं है तो समझ ले आपकी समस्या गंभीर है और इससे बचाव के लिए आपको न्यूरो सीटी हॉस्पिटल के संपर्क में आना चाहिए।

निष्कर्ष :

अचानक बेहोश होने की समस्या अगर ज्यादा समय तक आपके अंदर बनी रहे तो यह किसी गंभीर बीमारी को भी दावत दे सकती है। इसलिए इससे बचाव के लिए आपको सही समय पर किसी अच्छे डॉक्टर का चुनाव कर लेना चाहिए।

Send Us A Message

    Latest Treatment Solutions with Neurociti
    Neurologist

    Latest Treatment Solutions with Neurociti

    • July 16, 2024

    • 0 Views

    Unexplainable pain can be an emotionally hard journey to manage. It is…

    Restore Your Back Flexibility Through Healthy Tips
    back pain

    Restore Your Back Flexibility Through Healthy Tips

    • July 12, 2024

    • 122 Views

    Countless people in the world suffer from back pain. It is a…

    क्या आपको भी हो रही है साँस लेने में तकलीफ, जानिए एक्सपर्ट्स से कैसे पाएं इस समस्या से मुक्ति
    Hindi

    क्या आपको भी हो रही है साँस लेने में तकलीफ, जानिए एक्सपर्ट्स से कैसे पाएं इस समस्या से मुक्ति

    • July 8, 2024

    • 208 Views

    साँस लेने में तकलीफ होना इस समस्या से पीड़ित मरीज़ के लिए…