आवाज़ में कर्कश क्यों होता है और कैसे पाएं इस समस्या से निदान ?

DNA helix and child with sore throat, medical illustration.

आवाज़ में कर्कश क्यों होता है और कैसे पाएं इस समस्या से निदान ?

न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से आवाज़ में कर्कश होने की समस्या के बताया गया | आवाज़ में कर्कश होना एक ऐसी स्थिति है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति की आवाज़ तनावपूर्ण, कर्कश और साँस फूलने की समस्या से गुज़ारना पड़ जाता है और इससे पीड़ित व्यक्ति की आवाज़ नरम या कम हो जाती  है | इसके साथ ही आवाज़ में कर्कश होने की वजह से गले में खुजली होने की समस्या भी उत्पन्न होने लग जाती है | आवाज़ में कर्कश होने की समस्या  आमतौर पर वोकल कॉर्ड यानी स्वरयंत्र में समस्या उत्पन्न होने के कारण होता है | आइये जानते है आवाज़ में कर्कश होने के प्रमुख कारण कौन-से है :- 

आवाज़ में कर्कश होने के प्रमुख कारण

 

  • सर्दी या फिर गले में किसी प्रकार का संक्रमण होना 
  • आप आवाज़ का दुरूपयोग या फिर सबसे अधिक उपयोग करना 
  • पेट में से एसिड का निकलना
  • किसी चीज़ से एलर्जी 
  • धूम्रपान का सेवन करना आदि | 

 

आवाज़ में कर्कश होने की समस्या के लक्षण कभी-कभी गंभीर भी हो सकते है | इसलिए इस समस्या का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि स्थिति गंभीर होने पर पीड़ित व्यक्ति अपनी आवाज़ खो भी सकता है | इसलिए लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं |

 

यदि आप में से कोई भी ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा है और इलाज करवाना चाहता है तो इसमें न्यूरोसिटी हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विकेश गुप्ता पुमोनोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 21 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर उन्हें समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

whatsapp
Cashless Treatment