तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू की बीमारी का प्रकोप, जाने कैसे रखें अपने बच्चों का ख्याल ?

तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू की बीमारी का प्रकोप, जाने कैसे रखें अपने बच्चों का ख्याल ?

तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू की बीमारी का प्रकोप, जाने कैसे रखें अपने बच्चों का ख्याल ?

बारिशों के बाद मच्छरों का कहर काफी तेज़ी से बढ़ने लग जाता है | जिसकी वजह से इनसे फैलने वाली बीमारियां जैसे कि डेंगू, मलेरिया का प्रकोप तेज़ी से बढ़ने लग जाता है | इस दिनों डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के काफी मामले सामने आ रहे है | ऐसे में हर माँ-बाप के लिए यह ज़रूरी हो जाता है की वह अपने बच्चों को इन प्रकोपों से बचाये रखें | छोटे बच्चों में प्रतिरक्षा प्रणाली अक्सर कमज़ोर रहती है, जिसकी वजह से उनमें इस बीमारयों के फैलने का अवसर बढ़ जाता है | डेंगू और मलेरिया एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है की इन मौसम में डेंगू से बचाव के लिए अपने बच्चों का ध्यान रखें | आइये जानते है ऐसे की कुछ उपाय के बारें में, जिससे ज़रिये आप अपने बच्चों का डेंगू जैसे गंभीर बीमारी से बचाव कर सकते है | 

साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखें 

डेंगू की बीमारी को फ़ैलाने वाले मच्छर अक्सर साफ़ और इकठ्ठे पानी में ही पनपते है | इसके अलावा बारिशों के बाद घरों के अंदर और उसके आसपास जमा पानी में भी डेंगू को फ़ैलाने वाले मच्छर पनप सकते है | इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें की कहीं भी पानी को जमा न होने दें | इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें ताकि मच्छर पनप न सकें | घर के साफ़-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें और शाम होते ही घर के सभी  खिड़की दरवाज़ें को बंद कर लें, ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सके |    

See also  What is the role of a modern and updated neuronavigation system?

 

बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं 

डेंगू को फैलने वाले मच्छर जितने सुबह के समय सक्रिय होते है, उतने ही वह शाम को भी होते है | इसलिए यह कोशिश करें की अपने बच्चों को आप पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर ही बाहर भेजें | ऐसा करने से आप अपने बच्चों को डेंगू के प्रकोप से बचा सकते है | 

 

मच्छरदानी का उपयोग करें  

अक्सर जब बच्चे सो रहे होते है तो उस समय मच्छर सबसे ज़्यादा काटते है | इसलिए सोते समय मछरों के आतंक से बचने के लिए के मच्छरदानी के इस्तेमाल करें | इस बात का पूरा ध्यान रखें की कोई भी बचा खुले में न सोएं, क्योंकि रात के समय मछरों का आतंक सबसे ज़्यादा होता है | 

See also  क्या ज्यादा मीठा खाने से दिमाग पर पड़ता है गहरा असर, क्या है डिप्रेशन और शुगर के बीच कनेक्शन? जानें डॉक्टर से

बच्चों के खाने-पीने का ध्यान रखें  

जिन बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली काफी कमज़ोर होती है, उन्हें डेंगू होने खतरा सबसे अधिक होता है | इसलिए बच्चों के प्रतिरक्षा प्रणाली का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है | अपने बच्चों के डेली डाइट में ऐसे पौष्टिक तत्वों को शामिल करें जिससे उनके बच्चों में प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा मिल सके | बच्चों को प्रतिदिन फ्रूट्स और हरी सब्ज़ियां खाने की आदत डालें | इसके अलावा संतरा, नींबू, कीवी, स्ट्रॉबेरी, टमाटर आदि में भरपूर मात्रा में मिनिरल्स और विटामिन मौजूद होते है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाने में मदद करता है | 

 

बच्चों को साफ़-सुथरा रहने की आदत को डलवाएं   

बच्चों को डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए साफ़-सुथरा में रहने की आदत डलवाएं  | खाने-पीने की चीज़ों को हाथ लगाने से पहले हाथ को धोने की आदत को डलवाएं | बाहर से घर आने के बाद बच्चों को हाथ-पैर धोने के लिए कहें | 

See also  Effective Ways To Deal With Memory Loss

 

यदि यह सब करने के बाद भी आपका बच्चा डेंगू की बीमारी के प्रकोप में आ गया है तो बेहतर यही है की आप डॉक्टर के पास जाएं और अपने बच्चे का  इलाज कराएं | इलाज के लिए आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है, इस संस्था में सभी मौजूद डॉक्टर पंजाब के बेहतरीन स्पेशलिस्ट में से एक है, जो आपके बच्चों समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |        

 

whatsapp
Cashless Treatment