डॉक्टर विकेश से जाने उनके हॉस्पिटल में कैसे किया अस्थमा से पीड़ित मरीज़ों का सटीक इलाज ?

न्यूरोसिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट और पुमोनोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट डॉक्टर विकेश गुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि पूरे विश्व भर में 2 मई को वर्ल्ड अस्थमा के नाम से मनाया जाता है ताकि लोगों के बीच अस्थमा जैसी गंभीर समस्या के बारे में जागरूकता को बढ़ाया जा सके | अस्थमा जैसी गंभीर समस्या हर वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है | 

 

आज के दौर में फसल कटाई के दौरान या फिर प्रदूषित वातावरण या गई धूम्रपान जैसी नशीली पदार्थों का सेवन करने की वजह से अस्थमा से पीड़ितों के मामले काफी सामने आ रहे है | अस्थमा के प्रमुख लक्षण है लंबे समय तक खांसी का होना, साँस लेने के दौरान सिटी का बजना और इससे पीड़ित कई मरीज़ों साँस में परशानी भी हो सकती है | इसलिए इस समस्या का सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है | यदि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति ऐसे लक्षणों से गुज़र रहा है तो उसे छाती में विशेषज्ञ के पास जाकर परामर्श ज़रूर करवाना चाहिए, ताकि समस्या का सही समय पर निदान हो सके और उचित समय पर उपचार प्राप्त हो सके |

कई लोग को इस बात का भ्रम में होते है की अस्थमा का इलाज इनहेलर के माध्यम से किया जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता हर व्यक्ति में अस्थमा होने के मुख्य कारण विभिन्न होते है | कई मामलों होते है जिनमें इनहेलर की ज़रुरत पड़ती है लेकिन कई मामलों में अस्थमा से पीड़ित मरीज़ों का इलाज सही दवाओं और उचित उपचार से किया जा सकता है | जब अस्थमा की समस्या कम होने लग जाती है तो डॉक्टर दवाओं की खुराक को धीरे-धीरे कम कर देता है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |

 

यदि आप या फिर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति अस्थमा से पीड़ित है और स्थायी इलाज करवाना चाहता है तो इसके लिए आप न्यूरोसिटी हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विकेश गुप्ता पुमोनोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो अस्थमा जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही न्यूरोसिटी हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाए और अपनी अपॉइनमेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |

Send Us A Message

    What Do You Need to Know About Brain Tumors?
    Brain Tumor

    What Do You Need to Know About Brain Tumors?

    • December 27, 2024

    • 1331 Views

    The brain is an essential human organ that can help control bodily…

    Which Are The Most Prevalent Myths About the Functioning of the Brain?
    neurosurgeon

    Which Are The Most Prevalent Myths About the Functioning of the Brain?

    • December 23, 2024

    • 1389 Views

    According to the neurosurgeon in Punjab, several people are bothered with neurological…

    Cervicogenic Headache: Symptoms, Causes, and Treatments
    HeadacheNeurologistNeurology

    Cervicogenic Headache: Symptoms, Causes, and Treatments

    • December 17, 2024

    • 14707 Views

    A cervicogenic headache is defined by neck pain that radiates to the…